लातेहार:- शनिवार को जिला परिषद लातेहार की एक दिवासीय बैठक संपन्न हुई l जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा बैठक में उठाई गई बालूमाथ क्षेत्र की ज्वलंत निम्नवत हैं l
- 01 बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय की मुरपा मोड में लाखों रुपए की लागत से डीएमएफटी द्वारा लगाई गई सोलर जलमीनार पिछले दो वर्षों से है खराब l
- 02 बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित यात्री पड़ाव में दुकानदारों का है कब्जा l यात्रियों को होती है परेशानी l इस पर भी थोड़ा ध्यान दिया जाए ।
- 03 बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के संचालन के समय बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर सुबह 7 से 9 और दोपहर में एक से तीन बजे तक नो एंट्री लगाया जाय l
- 04 बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक, शमशान घाट ,महावीर मंदिर चौक, मस्जिद चौक, बाजार ताड़, बड़का बालूमाथ तीन और चार मुहान आदि जगहों पर सोलर आधारित मास्क लाइट लाइट लगाई जाए l
05 बालूमाथ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं धाधू उच्च विद्यालय को इंटर कॉलेज का दर्जा दिलाया जाए l
06 बालूमाथ स्थित बुनियादी विद्यालय की चारदीवारी का मरमती कार्य कराया जाए l
07 बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में पूर्व एवं वर्तमान में लगाई गई सोलर आधारित जल मीनार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए l
08 बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 5 एकड़ जमीन चिंहित है, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के द्वारा उसे अप्रूव किया गया है मामला अभी तक लंबित है l सरकार से पत्राचार करते हुए बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ उसकी पढ़ाई तत्काल प्रारंभ कराई जाए l
09 हम लोग नई-नई योजनाएं लेते हैं उनका निर्माण करते हैं परंतु वे योजनाएं धरातल पर है या नहीं इसकी वास्तविकता की जांच की जानी आवश्यक है l बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में बीते 10 वर्षों के भीतर 5000 से अधिक कूप का निर्माण किया गया है लेकिन धरातल पर 50 फीसदी भी नहीं मिलेगी, इसकी भी जांच कराई जाए l
10 बालुमाथ, बारियातु व हेरहंज मे निजी नर्सिंग होम मे अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड की सुचना सिविल सर्जन को मिलती है, पर जब जांच मे पहुचते है तो आने की सूचना पहले ही संचालकों को मिल जाती है इसलिए खाली हाथ लौटना पड़ता है l
11 *प्राइवेट क्लीनिक में प्रैक्टिस के कारण बालुमाथ सामुदायिक अस्पताल मे चिकित्सा व्यवस्था चरमराई l चिकित्सा प्रभारी दो प्रखंडों के प्रभार में हैं, जिसके कारण व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है l OPD मे डेन्टिस्ट एवं होम्योपैथी चिकित्सक के भरोसे अस्पताल चलाया जा रहा है l *अस्पताल के नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया को तेज किया जाए* और जो सीसीटीवी अधिष्टाहट है उन्हें सुचारू रूप से चालू कराया जाए l
12 राजकीय कृत उच्च विद्यालय बालूमाथ की जमीन का अभी तक ना तो मापी हुआ है और न हीं अतिक्रमण मुक्त कराया गया है l विद्यालय को दान में दी गई दान पत्र के आधार पर संपूर्ण जमीन की मापी कराई जाए और अविलंब अतिक्रमणमुक्त किया जाए l इस संबंध में बालूमाथ अंचल अधिकारी के द्वारा सदन को अवगत कराया है कि विद्यालय भूमि की मापी कर ली गई है और अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि विद्यालय की प्राचार्या का कहना है कि अभी तक विद्यालय की संपूर्ण भूमि की मापी नहीं की गई है ऐसी स्थिति में उपाध्यक्ष महोदया ने अंचल अधिकारी के असत्य प्रतिवेदन के जांच की मांग की है l
13 जलजीवनमिशन की समय सीमा समाप्त होने के वावजूद भी सभी पंचायतों मे सुचारू रुप से हर घर को जल नहीं मिला है l जांच की आवश्यकता है l
14 बालुमाथ थाना चौक जाम रहने का मुख्य कारण यात्री बस जिला परिषद पड़ाव मे नही खड़ा कर थाना चौक पर खड़ा किया जाता है जिसके कारण हमेशा शहर में जाम रहता है l
15 उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाबर का चारदीवारी निर्माण कार्य अभी तक नही हो पाया है, अति आवश्यक है क्योंकि विद्यालय मुख्य मार्ग पर स्थित है।
16 बालूमाथ कस्तूरबा विद्यालय में 11000 वोल्ट की बिजली का अचानक प्रवाहित होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है l यह घोर लापरवाही का विषय है l इस संबंध में उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा निम्न बिंदुओं पर जांच की मांग की है l
कस्तूरबा विद्यालय का ट्रांसफार्मर मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाया हुआ है, इसको वहां से किसी अन्य स्थान पर ले जाने की आवश्यकता होगी l
ट्रांसफार्मर में किस कारण से 11000 वोल्ट की बिजली आई l
यदि विद्यालय भवन एवं हॉस्टल में 11000 का करंट दौड़ा तो एमसीबी और फ्यूज की क्या स्थिति थी ऑटो कट क्यों नहीं हुवा l
किस स्तर पर यह लापरवाही हुई है l दोषी को चिन्हित करने की आवश्यकता है l
- खेलो झारखंड में बच्चों को खेलने हेतु जिला भेजने में की गई लापरवाही की अविलंब जांच हो l
जहां एक तरफ झारखंड सरकार खेलो झारखंड के तहत बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है, वहीं बालूमाथ में हुई घटना निंदनीय है, बच्चों को अपने खर्चे पर जिला मुख्यालय आना पड़ा है, ऐसी सूचना मिल रही है और यह भी सूचना मिल रही है कि राशि की निकासी कर ली गई है l बावजूद बच्चों के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है l यह जांच का विषय है l उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा इस विषय से सदन को अवगत कराया l लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l उन्होंने दोषी कर्मी पर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है l
18 करोड़ों रुपए खर्च कर बालूमाथ शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए की गई व्यवस्था ठप है l इस संबंध में उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निदेश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को दिया गया l
इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन में कई जगह जलापूर्ति में हो रही समस्याएं, बालूमाथ छठ घाट सौंदर्यकरण एवं कई जर्जर सड़कों के मरमतीकरण पर भी चर्चा की गई l