लातेहार:- जिले के बालूमाथ प्रखंड के रहने वाली छात्रा (शाहीन खान )काल्पनिक नाम को लातेहार पुलिस ने सही सलामत परिवार को सौंप कर मामले को उद्वेदन करने का काम किया है। अपहरण कांड को लेकर परिजन बालूमाथ थाना में मामला दर्ज कराया था।जिसका कांड संख्या 142 /23 दिनांक 7.10.2023 धारा 363/ 365 354/ 506/34 भा0द0वी एवं आठ पोस्टको एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया था। उक्त घटना का उद्वेदन करने को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एक S.I.T का गठन किया गया। और इस टीम में विशेष अनुसंधान एवं छापेमारी दल के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उक्त कांड को देखते हुए नाबालिक अपहर्ता को रांची के विद्यानगर रोड कृष्ण मोहल्ला में शकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहर्ता को छुपा कर रखने के आरोप में अप्राथमिक की अभियुक्त कामेश्वर प्रजापति उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय फकीरचंद प्रजापति आईटीआई देवी मंडप इटकी रोड थाना कांड संख्या जिला रांची को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कांड अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि अपहर्ता छात्रा को अपने फूफा हमेशा मारपीट एवं डांट फटकार करते थे एवं स्कूल जाने से मना करते थे। साथ ही कहते थे कि ज्यादा बदमाशी करोगे तो दसवीं के बाद शादी कर देंगे।अपहर्ता को उनके परिजन हमेशा मारपीट तथा डांट फटकार करते थे। स्कूल नहीं जाने देते थे।जिससे अपहर्ता प्रताड़ित होकर अपने घर से निकलकर भाग गई थी। एवं सहेली के मदद से बालूमाथ से ऑटो में बैठकर मकईयाताड़ पहुंची थी और मकईयाताड़ से बस में बैठकर रांची खुद ही चली गई। ज्ञात होगी इस कांड को लेकर बालूमाथ शहर में काफी तनाव व्याप्त था। कई दिन पूरे शहर बंद कर आए गए और माहौल बिगड़ता भी होता दिखाई दे रहा था। परंतु लातेहार एसपी अंजनी अनजान के अथक प्रयास से अंततः इस कांड को उद्भेदन कर मामला को उजागर कर दिया गया।
छापामारी दल में शामिल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ दिलु लोहार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार साह, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ अंचल थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, बालूमाथ थाना प्रभारी शुभम कुमार, हेरंहज थाना प्रभारी कैलाश बाडा, धीरज कुमार, नितीश कुमार, कुबेर साव, कृष्णा महतो, एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।