लातेहार:- शहर के औरंगा नदी छठ घाट के समीप ट्रैक्टर ओनर संघ का बैठक बुधवार को आयोजित किया गया, बैठक की अध्यक्षता मुरारी प्रसाद ने किया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों के समस्याओं पर चर्चा की गई, वही इसके समाधान को लेकर अधिकारियों से मिलकर बात करने पर विचार विमर्श किया गया, मौके पर मुरारी प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बालू उठाव नियम के तर्ज पर नगर पंचायत क्षेत्र में भी बालु का उठा होना चाहिए।
बालू का चालन नहीं काटे जाने से ट्रैक्टर चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
इसके लिए कर के ट्रैक्टर वालो के गलत ढंग से प्रशासन के द्वारा अत्याचार किया जाता है । प्रताड़ित किया जाता है। इसका विरोध सभी ने एक स्वर से की है।
वहीं स्मृत पासवान ने कहा कि प्रशासन ट्रैक्टर चालकों को कोई सुविधा नहीं दे रहा है, सरकारी योजना के लिए बालू एक नंबर हो जाता है जबकि निजी कर में बालू का इस्तेमाल होने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती है।
इसके बाद ट्रैक्टर ओनर संघ के कमेटी का गठन किया गया। जिसमें समृद्ध पासवान अध्यक्ष मनोज प्रसाद उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद उर्फ गुड्डू सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में ज्योतिष पांडे ,अशोक कुमार और अशोक यादव का चयन किया गया, साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नीरज यादव उमेश प्रसाद विजय राम विजय सिंह रोहित सिंह हैप्पी साहू प्रदीप पाठक अंकित कुमार रंजीत कुमार पवन पांडे पंकज यादव रोहित पासवान राजेश पांडे शामिल है।