प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा में आदिवासी गौरव दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण केंद्र के संरक्षक कृपा प्रसाद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की 15 नवंबर से 22 नवंबर तक तय तिथि के तहत कार्यक्रम कराया जा रहा है।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ नंद ने कहा कि छोटानागपुरिया व आदिवासियों की संस्कृति सभ्यता को बचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के विभिन्न स्वरूप को दर्शाया गया।
छात्र छात्राओं द्वारा झूमर, डमकच, एकांकी गीत की प्रस्तुति ढोल मांदर के साथ की गई। मौके पर खेदु नायक, प्रमोद नाथ, धनुराम उरांव, देवव्रत सिंह, फाल्गुनी सिंह, राजेश भगत, जलेश्वर भगत, रवि उरांव, शशिलता नाथ, अनीता नंद, खुशी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।