रांची :- झालसा के निर्देशानुसार माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची के मार्गदर्शन में डालसा के द्वारा कांके प्रखंड अंतर्गत मालश्रृंग गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में एलएडीसीएस अधिवक्ता राजेश कुमार सिनहा, पीएलवी जमिल अख्तर, सीमा देवी, फुलेश्वरी देवी, देवंती कुमारी एवं राजा वर्मा उपस्थित थे।
एलएडीसी अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने नशा उन्मूलन पर फोकस करते हुए कही कि नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है। नशा से इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि डायन-बिसाही एक अंधविश्वास है। किसी भी महिला या पुरूष को डायन कह कर इंगित न करें यह कानूनन अपराध हैं।
इसमें सजा भी हो सकती है। बाल विवाह पर कहा कि अभिभावक अपने बेटियों को पढ़ाने पर जोर दे और 18 वर्ष के बाद ही विवाह करें। बाल विवाह तथा बाल श्रम भी अपराध है। इसके अलावा उन्होंने जे. जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं डावरी एक्ट पर जानकारी दी। श्री सिन्हा ने आगे कहा कि डालसा के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता दिया जाता है, जिसके तहत लंबित मामलों के सुनवाई के लिए निःशुल्क अधिवक्ता दिया जाता है।
पीएलवी जमिल अख्तर व सीमा देवी ने सड़क दुर्घटना संबंधित कानून, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन प्राप्त करने के बारे में बतसश्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में इससे संबंधित आवेदन देने के लिए लोगों को कहा।
तैयारी जोरों पर राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को
यह भी ज्ञात हो कि 14 दिसम्बर को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पीएलवी के द्वारा जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहां कि न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं, जिससे आपको समय व धन की बचत होगी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है।
अंत में डालसा के पीएलवी ने कांके आसपास एवं बाजार क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कर राहगीरों के बीच पम्पलेट, लिफलेट तथा कानूनी पुस्तिका का वितरण किया तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। इसके अलावा झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
मौंके पर डालसा के पीएलवी ने उपस्थित लोगों के बीच पम्पलेट और लिफलेट का वितरण भी किया।
यह जानकारी डालसा सचिव ने दी।