जमशेदपुर : अरहाना एंड आर्यना वॉक/रन/राइड इन सेलिब्रेशन ( डब्ल्यू आर आर आई सी ) – 2024 सीजन – 3 का रिजल्ट सार्वजनिक कर दिया गया। इस वर्ष आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में दुनिया भर के 47 देशों के कुल 2232 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बताते चलें कि अरोक्कियम फाऊंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतिस्पर्द्धा में कुल 2232 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सीजन – 3 में 47 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जबकि सीजन – 2 में 24 एवं सीजन – 1 में 19 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।
जमशेदपुर के दीपक कुमार इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर 80.6 किलो मीटर दौड़ पूरा कर ( पुरुष वर्ग दौड़ में ) शीर्ष – 50 में अपना स्थान सुरक्षित करने में कामयाब हुये। वें 43 वां रैंक हासिल कर मैडल प्राप्त किये। श्री कुमार दौड़ में भाग लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देश और दुनिया भर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजनों का बड़ा महत्व है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने लिए स्व अनुशासित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों आयोजन समिति के संस्थापक एवं निदेशक अपू दास ने बधाई संदेश प्रेषित कर जो हौसला अफजाई किया वह बेहद संतोष प्रदत्त रहा।
प्रतिभागियों का धन्यवाद!
अरहाना और आर्यना वॉक/रन/राइड इन सेलिब्रेशन 2024 (सीजन 3) के समापन के साथ, हम इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं ।
आपके उत्साह ने इस कार्यक्रम को फिटनेस और समुदाय का सच्चा उत्सव बना दिया। सभी ट्रॉफी और पदक विजेताओं को बधाई। आपकी कड़ी मेहनत वाकई चमकी । सीजन 4 – 2025 की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।l
( अपू दास व राजश्री श्रीवास्तव )
निदेशक व आयोजन भागीदार