लातेहारः- जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में नवरात्रि के शुभ अवसर पर नवदुर्गा की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें दुर्गा की नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी ,कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री में बनी नवम और दशम कक्षा की बहने ” निमिया के गाछी मैया झूलनी झुलनवा भक्ति गीत पर अपने अभिनय को प्रस्तुत किया।जिसे देखकर विद्यालय के सभी भैया बहन खुशी से तालियां बजाने लगे।
इस भक्तिमय वातावरण में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर व जिला कारवाह धर्मेंद्र जयसवाल मौजूद रहे। अपने कथन के द्वारा ठाकुर जी ने बताया कि नवदुर्गा के रूप में माता को क्यों आना पड़ा? महिषासुर का मर्दन कैसे हुआ? माता शक्ति स्वरूपा कैसे हैं? इन सभी को विस्तार से बताया गया, इन सभी माताओं की पूजा कैसे करनी चाहिए और इसके फल स्वरुप सुख शांति व वैभव की प्राप्ति हमें कैसे मिलती है बताया गया, इसके पश्चात नवदुर्गा की आरती की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने इस झांकी को देखने के पश्चात बताया कि ऐसा लग रहा है मानो हम सभी देवलोक में हैं और साक्षात सभी देवियों का दर्शन कर रहे हैं हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति ऐसी हैं जिस पर हम सभी को गर्व है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य और दीदीजी को गरिमामई उपस्थिति रही लालबहादुर राम ,शशिकांत पांडे , विजय पाठक , ओंकार नाथ सहाय , राधे श्याम मिश्र , ममता देवी , सुरेश ठाकुर , नीलम अंबशटा, रेणु गुप्ता , गीता कुमारी , गोपाल प्रसाद , रितेश रंजन गुप्ता , धर्मप्रकाश प्रसाद , पूनम गुप्ता , आलोक कुमार पांडेय , फूलचंद सिंह , कपिल देव प्रमाणिक , रविकांत पाठक , राकेश कुमार सिन्हा , रविन्द्र कुमार पांडेय , दीपक कुमार शर्मा , विकास कुमार गुप्ता , रजनी नाग , श्वेता श्रीवास्तव , यादव , अनुजा कुमारी , उपासना कुमारी , शिल्पा पाठक, आकाश कुमार सेन,मधु जी,खुशबू तिवारी।