लातेहार :-शहर के शहीद चौक में सोमवार को महागठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। महागठबंधन प्रत्याशी झामुमो के बैद्यनाथ राम ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की समृद्धि व विकास के लिए समर्पित है।
हेमंत सरकार ने विगत 5 वर्षों में कई ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिसका लाभ सीधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मइयां सम्मान योजना के तहत मिल रही राशि से महिला आत्मनिर्भर हो रही है।
वही 200 यूनिट फ्री बिजली मिलने से लोगों को आर्थिक बोझ से निजात मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता देख कई मंत्री व एनडीए के कई नेता अनर्गल बयान देकर लोगों के बीच आपसी भाईचारा को समाप्त करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन झारखंड की जनता उन्हें इसका सबक सीखने के लिए ठान ली है।
मौके पर कांग्रेस प्रदेश सदस्य प्रमोद प्रसाद सिंह, विनोद महलका, सुशील अग्रवाल, सुनील कुमार, प्रभात कुमार, अख्तर अंसारी, आफताब आलम, भोला प्रसाद, धीरज कुमार, सुदामा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के महिला, पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।