- बिशुनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समीर उराँव के नामांकन में पहुंची महिला बाल विकास मंत्रालय अन्नपूर्णा देवी।
प्रेम कुमार साहू,
घाघरा प्रखंड क्षेत्र के चपका स्थित ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन घाघरा मंडल अध्यक्ष किशोर जयसवाल के अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही की समीर उरांव के द्वारा बिशुनपुर विधानसभा के लिए भाजपा से नामांकन किया गया। और सभा में उपस्थित हुए ।
साथी उन्होंने कहीं की भारतीय जनता पार्टी के लिए लोगों में रुझान है और आने वाला विधानसभा चुनाव में लोगों ने यह तय किया है कि राज्य की इस निकम्मी और भ्रष्टाचार सरकार को हटाना है और एनडीए की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता से जनता तक दृढ़ संकल्पित हैं।
और इस बार झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी । मैया सम्मान योजना के बारे में उन्होंने कही की कहीं कोई प्रभाव नहीं है । हमारी माताएं – बहनें को पता है की चुनाव के समय उन्हें ठगने व छलने के लिए चुनाव के समय शुरू किया । अगर वे चाहते तो पहले शुरू कर देते ।
उनके चुनावी घोषणा पत्र में 72000 देने की बात कही गई थी। वे 72000 के बदले ₹1000 दे रहे हैं । इसलिए उनको यह पता है कि यह सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है । लोगों का भरोसा मोदी जी पर है और उनको यह पता है कि हमारी गोगो दीदी योजना आ रही है निश्चित रूप से लोगों को विश्वास है कि यह हमें मिलेगा ।
इस बार परिवर्तन के मूड में है जनता
भाजपा प्रत्याशी समीर उराँव*वहीं भाजपा के बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव ने गठबंधन की सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार अपने घोषणा पत्र में हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का बात किया था ।
बेरोजगार युवक – युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने का बात किया था । परंतु ना रोजगार दिया, ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया यहां के नौजवानों को सिर्फ ठगने का काम किया है । ऐसी नहीं कमी सरकार को हटाना है और एनडीए की सरकार बनाना है । मौके पर बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।