Latehar:-चुप्पी तोड़िए बातें करिए और स्वस्थ रहिए। विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर झारखंड के पूर्ववर्ती नवोदय के संगठन नाज (नवोदय एलुमनी of झारखंड ) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया और सभी छात्रों को इस विषय पर उपयोगी जानकारी दी। साथ ही साबुन से हाथ धोने पर बल दिया।
नाज झारखंड द्वारा विभिन्न नवोदय विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य एवम मासिक धर्म की जानकारी की कमी, मिथक व गलत अवधारणा को दूर करने हेतु विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अब तक नाज द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय रांची, खूंटी, चाईबासा, गुमला और हजारीबाग में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार से पढ़े कई छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । नाज से जुड़े श्री उमाशंकर प्रसाद ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई और नवोदय लातेहार के पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय की सभी छात्राओं को सेनिटरी नैपकिन दिया।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नरोत्तम कुमार, और संगीत कुमार ने लातेहार नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र छात्राओ के साथ आज विद्यालय प्रांगण में गए और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला सह सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।नरोत्तम कुमार ने मासिक धर्म च्रक को बारीकी से समझाते हुए सभी को कहा कि अगर महिलाएं और बच्चियाँ अपने दैनिक दिनचर्या को स्वास्थ्य वर्धक बनाएंगे , अगर किशोरियाँ और महिलाएँ स्वयं से जुड़े सच और भ्रांति में फर्क कर सच को अपनाकर भ्रांति को अस्वीकार करने का साहस कर पाएंगे तो ही अपने राष्ट्र के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी का वहन कर सकते हैं।
इस दौरान वह छात्रों को मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, साफ सफाई, पैड्स एवं मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने का सही तरीका के बारे में भी बताये, साथ ही बताया कि पहले माहवारी ऐसे विषय हैं जिन पर खुलकर बात नहीं होती ,जिसे सही जानकारी और शिक्षा की कमी होती है।मासिक धर्म संबंधी रूढ़िवादी विचारधारा से लोगो को अलग करना है, ये कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह प्राकृतिक की देन है।
पूरे कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन ने पूरा सहयोग दिया वरिष्ठ शिक्षक श्री सुखराम भगत ने जागरूकता टीम का स्वागत किया और वरिष्ठ शिक्षक श्री कमलेश कुमार मिश्र ने,नाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों की सख्त आवश्यकता है ताकि बच्चों और समाज में जागरूकता आ सके।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक श्री कमलेश कुमार मिश्र द्वारा कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम मे विद्यालय के गुरुजन, स्टाफ नर्स और सभी विधार्थीगण एवम अलुमनी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।