जमशेदपुर:- आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह जुगसलाई विस क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर प्रभारियों की घोषणा की। जिसमें मुख्य रूप से गोबिंदपुर प्रभारी के रूप में दीपक अग्रवाल, गदडा के प्रभारी संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा , कालीमाटी के प्रभारी नवीन महतो और मनोज महतो, हलुदवनी से सचिन प्रसाद, सारजमदा के प्रभारी भरत महतो,सुमी केराई, हितकु के प्रभारी बुल्लू रानी सिंह को मनोनीत किया गया।
उधर जुगसलाई नगरपालिका का प्रभारी राजेंद्र सोनकर, तनवीर आलम राजू,कैरेज कलोनी का प्रभारी कमलेश दुबे, सुसनिगढ़िया का प्रभारी संजय करूआ को बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह सबों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कन्हैया सिंह, दीपक अग्रवाल, संजय मालाकार, धर्मवीर सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, शैलेश सिंह, सचिन प्रसाद, धीरज यादव, ललन झा, आकाश सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।