
सिल्ली :- झारखंड विधानसभा सभा चुनाव में वक्त के साथ पल – पल परिस्थितियां बदल रही है। कल तक जो पार्टी के साथ जीने मरने की कसमें खाया करते थे , वो पाला बदलते दिखाई दे रहे हैं। कारण टिकट की संभावना नहीं दिख रहा है ।
कोई मायूस हैं यह सोचकर कि जाएं तो जाएं कहां ?
वहीं कईयों को नया ठिकाना मिल गया है। कई वक्त के इंतजार में हैं। इसी बीच परिस्थितिवश आजसू के उमाकांत रजक का पार्टी से मोह भंगा हो गया है। उसी तरह भाजपा के केदार हाजरा ने भी भाजपा को बाय – बाय बोल दिया है। दोनों तीर धनुष वाली पार्टी का दामन थाम लिये हैं।

उधर आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो के विरुद्ध झारखंड लोक तांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर देवेन्द्र नाथ महतो चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा कर दी गई है। हालांकि आजसू की ओर से सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
61 सिल्ली विस सीट से वर्तमान में सुदेश महतो विधायक हैं। जयराम महतो ने देवेन्द्र नाथ महतो पर भरोसा जताकर दो कुड़मी नेताओं के बीच लड़ाई को दिलचस्प बना दिया। उधर चर्चा यह भी है कि जब कुड़मी को एक जुट करने की बात होती है तो यह क्या है ? सत्ता के खातिर कुछ भी ।
ऐसे में कुड़मी वोटर असमंजस में पड़ सकते हैं।