- ब्रज गृह में ईवीएम रखने की व्यवस्था व स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश.
लातेहार:- आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के निमित्त पॉलिटेक्निक कॉलेज,लातेहार स्थित ब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Daftar sekarang resmi situs togel disitus toto Terpercaya