जमशेदपुर :-ऑल इंडिया यादव महासभा के नव मनोनीत सचिव आनंदमय पात्रा का जन्मदिन नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ऑल इंडिया यादव महासभा के विभिन्न शहरों से आएं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया यादव महासभा के नव गठित कमेटी के सभी पद धारकों को शॉल , गीता ग्रंथ एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेकर शहर लौटें आनंदमय पात्रा ने कहा कि विगत दिनों ऑल इंडिया यादव महासभा के राष्ट्रीय कमेटी का गठन हुआ। फलस्वरूप नये पदाधिकारियों के बीच आपस में परिचय एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से फौज में अहिर रेजीमेंट के गठन , देशभर में यादव समाज का जनगणना, गौवंश का संरक्षण आदि पर बल दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर स्वप्न कुमार घोष , ब्रिगेडियर प्रदीप यदु , वाइस प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश यादव आदि ने यादव समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।