लातेहार/मनिका:- डिग्री महाविद्यालय मनिका के एन. एस. एस. ईकाई के द्वारा सिंजो गांव में ” स्वच्छता हेतु संपर्क” अभियान चलाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म सप्ताह को स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कम आयु के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच गंदगी से उत्पन्न बीमारियों की जानकारी सांझा की गयी।
अभियान का नेतृत्व एन. एस. एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० मनीष तिवारी के द्वारा किया गया। उनके द्वारा पांच बच्चों के हाथ धुलवा कर स्वच्छता का प्रशिक्षण आरंभ किया गया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मनीष तिवारी ने विषाणु जनित बीमारियों से सुरक्षा के उपाय भी बताए। उन्होंने वायरस म्यूटेशन के खतरे से सचेत करते हुए कहा कि बचपन से ही स्वच्छता की आदत हमें अनेक बीमारियों के खतरे से बचाती है।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर डा० रंजीत महली, डा० बसंत प्रसाद, प्रोफेसर पृथ्वीराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए।