जमशेदपुर :- झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर राज्य भर में शनिवार को इंटरनेट सेवा ठप्प रही। वहीं रविवार को भी इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी। सरकार के इस बेतुका निर्णय की चारों ओर निंदा हो रही है ! सरकार के इस अव्यवहारिक निर्णय की चारों तरफ आलोचना हो रही है।
उधर इंटरनेट सेवा बंद करने का जो दलील दिया गया वह हजम नहीं हो रहा है। लोग उक्त निर्णय को अविवेकपूर्ण बता रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सरकार के इस निर्णय की जमकर आलोचना हो रही है। लोग सरकार के इस निर्णय को खेत खाएं गदहा , और मार खाएं जोलहा वाली कहावत बोलकर चुटकियां ले रहे हैं।
पूर्व सैन्य अधिकारी राकेश चौधरी ने कहा कि आज जब परीक्षाएं कम्प्यूटर और लैपटॉप के सहारे इंटरनेट के माध्यम से लिए जा रहे हैं ऐसे में झारखंड सरकार का यह अव्यवहारिक निर्णय देश में नाम हंसा रहा है। तीन साल पूर्व यह वैकेंसी निकली थी। दो बार कदाचार, पेपर लीक की बात कहकर परीक्षा रद्द हुई।
ऐसे में सरकार अपनी खामियां ठीक करने के बजाय परीक्षार्थियों से लेकर पूरे राज्यवासियों को परेशानी में डाल दी। वहीं इंटरनेट सेवा बंद होने से परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को किन – किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसका अंदाजा सरकार को नहीं है।
राजेश कुमार आजाद ने कहा कि यात्रा के दौरान भाड़ा देने से लेकर खाने -;पीने तक के लिए लोग गुगल पे , फोन पे , यूपीआई का सहारा लेते हैं वहीं परीक्षा सेंटर खोजने के लिए गुगल मैप का इस्तेमाल करते हैं परंतु इंटरनेट बंद होने से कितनी परेशानी हुई । इसका हर्जाना कौन देगा ? फैसला ले लेने से तो नहीं होता है न। फैसला इंपैक्ट क्या पड़ेगा यह भी देखना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक निर्णय को लेकर कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए ।
राकेश दास ने कहा कि सरकार आनन – फानन में यह निर्णय ली है। बगैर समीक्षा के निर्णय से राज्य में व्यवस्था चरमरा गई है। यदि इंटरनेट सेवा बंद करना इतना ही जरूरी था तो इसकी सूचना पूर्व में क्यों नहीं दी गई परीक्षार्थियों को ? सरकार का यह निर्णय शर्म से सर झुका दिया देश में। एक परीक्षा कदाचार मुक्त नहीं करा सकती है यह सरकार। पूरे जगहों से यहीं सुनने को मिल रहा है।
रविवार को भी ठप्प रहेगा इंटरनेट
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर यह सूचना साझा कर रही है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रविवार, 22 सितम्बर को सुबह चार बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट की सभी सेवाएं बंद रहेंगी।
इस समय पर आप इंटरनेट सम्बन्धी किसी भी सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे। गौरतलब हो कि शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा ठप्प रखा गया। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सरकार के इस निर्णय को लेकर देश भर में आलोचनाएं हुई। उधर हाई कोर्ट ने भी सरकार को इसके लिए कानून के शिकंजे में लिया है।