चंदवा:- चंदवा महिला नेत्री के नाम से जानी जाती थी स्वर्गीय गीता सिन्हा को चंदवा के समाजसेवियों ने सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कुपोषित बच्चे और बीमार महिला पुरुष के बीच जाकर फल और ब्रेड का वितरण कियक गया।
स्वर्गीय गीता सिन्हा समाज में एक ऐसी ममतामई दीपक जलाकर गई है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। महिला नेत्री के रूप में चंदवा और लातेहार या यूं कहें तो बुरे लातेहार जिला में अपनी पहचान समाज सेवा के रूप में अपना बनाया था आज वे इस दुनिया में नहीं है परंतु उन्होंने ने जो कार्य समाज के बीच किया है। उसे बुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग गीता जी के साथ कई वर्षों से सामाजिक कार्य साथ में किए हैं महिला के रूप में एक प्रेरणा स्रोत मानी जाती थी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने भी कहा कि गीता जी आज हम लोग के बीच नहीं है।जिससे चंदवा ही नहीं पूरे लातेहार जिले में तेज तर्रार पढ़ी-लिखी और सभ्य विचार की महिला अभी समाज सेवा के रूप में कोई नहीं है।
जिससे हम लोग भी उनकी कमी को महसूस करते हैं और उन्हें याद करते हैं। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार मुकेश कुमार सिंह बबलू खान धनराज यादव दीपक कुमार धनेश्वर प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।