रामपुर और परहाटोली जाने के रास्ते रामपुर नदी स्थित पुल का अप्रोच भारी बारिश के बाढ़ से बहा,आधा दर्जन गांव का आवागमन ठप, सात किलोमीटर कुरो मोड़ घुमकर आ रहे है ग्रामीण।
महुआडांड़:- प्रखंड तीन दिन से हो रहे लगातार भारी बारिश से प्रखंड के रामपूर और परहाटोली पंचायत को जोड़ने वाली रामपूर नदी पर बना पुल का अप्रोच रविवार रात को बह गया।नदी का पुल अप्रोच बहने से परहाटोली पंचायत के परहाटोली,नगर,कीता,कुरो कला,विश्रामपुर, शाहपुर, डुम्बरडीह चुटिया उदालखाड़ गांव के ग्रामीण प्रभावित हुए।इस मार्ग से आवागमन पूर्ण रुप से बाधित हो गया है।
ये गांव के सभी ग्रामीण पदल व मोटरसाइकिल बाइक से इस रास्ते से आवागमन करते थे।जिससे महुआडांड़ मुख्यालय आने समय कम लगता था और दूरी भी कम हो जाती थी।पुल का अप्रोच बहने से अब इन गांव के ग्रामीण को कुरो मोड़ होकर आठ किलोमीटर दूरी तय कर महुआडांड़ आना पड़ रहा है।
आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए रामपूर और परहाटोली पंचायत के ग्रामीणों ने अप्रोच बनाने की की मांग प्रशासन से की है।