- विगत कई दिनों से चल रहे पारा शिक्षकों का आंदोलन आज के सफल वार्ता मे हुवे समझोता से सभी आंदोलन समाप्त आज के समझोता पर सहमति निम्नन बिंदुओं पर हुई
1) मानदेय वृद्धि 1,000/- प्रति श्रेणी प्रतिमाह,
2) ईपीएफ का लाभ मिलेगा, 1950/- नियोक्ता अंशदान प्रतिमाह सरकार जमा करेगी,
3) अनुकंपा का लाभ आश्रितों को मिलेगा, इसके लिए अनुबंधकर्मियों के रूप में नियुक्ति में 30% सीटों का आरक्षण मिलेगा,
4) 4% प्रतिवर्ष मानदेय वृद्धि के लिए प्रतिवर्ष नहीं कराना होगा प्राधिकार,
5) सीटेट को जेटेट के समतुल्य मानदेय का मिलेगा लाभ,
6) आकलन उत्तीर्ण को जेटेट के समतुल्य मानदेय एवं अन्य लाभ के लिए भविष्य में मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक,
7) पूर्व सरकार में हुए केस को वापसी के लिए सरकार गृह विभाग को प्रस्ताव भेजेगी,
8) शहरी क्षेत्र के पारा शिक्षकों के 4% वार्षिक वृद्धि हेतु प्राधिकार गठन का प्रस्ताव अगली कैबिनेट में भेजा जाएगा,
9) जेटेट की परीक्षा में विषयवार पासिंग की बाध्यता होगी समाप्त, ओवरऑल पासिंग मार्क्स होगा, सिलेबस में संशोधन होगा,
10) सहायक आचार्य के लिए हो रही काउंसलिंग में पहले 6 to 8 इसके बाद 1 to 5 पर एवं शिक्षा सचिव ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन
11) सहायक आचार्य नियुक्ति में स्वच्छता प्रमाण पत्र में चयन 1 to 5 एवं 6 to 8 में होने पर कैटेगरी वाइज बाध्यता समाप्त करने शिक्षा सचिव ने सहमति जताई सभी वर्त्ताकारों ने मननीय शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू खिजरी विधायक राजेश कश्यप एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया पारा शिक्षक की ओर से आज के वार्ता मे बिनोद बिहारी महतो संजय दुबे ऋषिकेश पाठक बिनोद तिवारी प्रदुमन सिंह सिद्दीक सेख विकास कुमार निरेंजन डे भगवत तिवारी एव चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सह राज्य सदस्य बेलाल अहमद शामिल रहे