खेल खिलाड़ी को बढ़ावा देना है ,हमारा मुख्य उद्देश्य – हरिमोहन सिंह
- इस आयोजन में मुंगेर के सभी सामान्य एवं दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं
बिहार:- खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने हेतु 18 अगस्त 2024 को मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएसन , पेफी बिहार मुंगेर जिला इकाई, संकल्प साधना एवं मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से पोलो ग्राउंड मैदान , मुंगेर में ओपेन जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक एवं बालिका चैंपियनशिप -2024-25 का आयोजन सुबह 9 बजे से किया जा रहा है। ये जानकारी मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएसन के प्रेसिडेंट एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार मुंगेर चैप्टर के सेक्रेट्री अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें मुंगेर जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के सभी सामान्य एवं दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ीभाग ले सकते हैं । इसमें 100 मी 0,200 मी 0,400 मी 0,1600 मी 0 दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा । इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए निर्धारित की गई है । साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए सभी खिलाड़ी पासपोर्ट साइज का दो फोटो और आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जमा करेंगे।इसमें भाग लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए📲 9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं_।