
संवाददाता लातेहार,
लातेहार :- बालूमाथ क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में बच्चियों से फॉर्म भरने के नाम पर ₹300 की अवैध वसूली की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिप उपाध्यक्ष ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ सोमा उरांव से बात की l इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह बताया कि कार्यालय में ऑपरेटर नहीं रहने के कारण विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि फॉर्म को प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन कराकर कार्यालय में जमा करें l जबकि आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय से यह निर्देश प्राप्त है कि सम्बन्धित कंप्यूटर सेंटर से ही फॉर्म अपलोड करना है l मूरपा मोड़ स्थित कंप्यूटर सेंटर के ऑपरेटर के द्वारा बताया गया कि हम लोग सावित्रीबाई फुले का फॉर्म भर रहे हैं और ₹300 प्रत्येक बच्चियों से ले रहे हैं lजिसमें से ₹200 ऑफिस में देना है और ₹100 मेरा है lइस पर उपाध्यक्ष के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी से भी बातचीत की गई l उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय को इसका प्रशिक्षण दिया हुआ है की बच्चियों से फॉर्म इकट्ठा करके सीधे सीडीपीओ कार्यालय में जमा करना है l इसमें कहीं से भी बाहर ऑनलाइन करने की कोई बात नहीं हैl
वहीँ विद्यालयों के प्रधानाचार्य किसी प्रकार के निर्देश से इनकार कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष उन्हें किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है lअनिता ने कहा कि यह प्रतीत हो रहा है कि एक दूसरे पर मामले को डाला जा रहा है जो सही नहीं है lऐसी स्थिति में यह जांच का विषय है कि आखिर इसकी जवाबदेही कौन लेगा कि जिन बच्चियों को सरकार मुफ्त शिक्षा और कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं चला कर उच्च शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है रही है , वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की बच्चियों से ₹300 की अवैध वसूली की जा रही है l इस गलत कृत्य में शामिल लोगों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए l
उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अन्य प्रखंडों में भी यही स्थिति हो सकती है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता l क्योंकि जिम्मेदार पदाधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं l उन्होंने उपायुक्त से मिलकर इसकी शिकायत कर मामले की जांच करने की बात कही हैl