लातेहार :- मुरपा मोड़ स्थित सुनील पाण्डेय के आवास में गोदरेज कंपनी का लगा फ्रीज देर रात अचानक फट गया।उसके बाद फ्रिज का गैस घर के चारों ओर फैल गया और घर में रखे अन्य उपकरण खाद्य सामग्री जलने लगा।ज्ञात हो कि जिस स्थान पर फ्रिज रखा हुआ था उसके बगल रुम में ही चार बच्चे और उसकी मां सो रही थी किसी प्रकार से वे बच्चे व उसकी मां सकुशल जान बचाकर निकल कर जान बचाई ।
इस सम्बन्ध में प्रमेश पांडे ने बताया कि बिजली में कोई दिक्कत नहीं थी फ्रिज का गैस सिलेंडर फटने के कारण पूरे घर में आग लग गया जिससे लाखों का सामान व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गया।
उन्होंने बताया कि गोदरेज कंपनी अपने फ्रिज सही पार्टस नहीं लगाने के कारण आज हमारे घर में इतनी बड़ी घटना घटी।यदि कंपनी सही पार्ट्स का उपयोग करती तो उसका गैस का चैंबर नहीं फटता और नहीं यह घटना होती।उन्होंने मानक तय करने वाले विभाग पर भी आरोप लगाए।