धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
खरौंधी (गढ़वा):- प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत में ,कुपा मुख्य पथ से चंद्रे टोला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से कालीकरण पथ का निर्माण किया जा रहा है| जिसमें घोर अनियमियता बरता जा रहा है|जो काफी निंदा का विषय है|
क्या कहते हैं ग्रामीण?
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है ,लेकिन मिट्टी मोरम भी मिक्स करके सड़क निर्माण किया जा रहा है|
क्या कहते हैं समाज सेवी?
समाज सेवी पप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण में बहुत लापरवाही ठेकेदार के द्वारा बरता जा रहा है तथा जो पुलिया का निर्माण हो रहा है उसमें मिट्टी मिक्स बालू लगाया जा रहा है| साथ ही पुलिया का तराई एक बार भी नहीं किया जा रहा है|जो जांच का विषय है|हम ऊपरी पदाधिकारी से मांग करना चाहते हैं कि सड़क के त्वरित जांच करते हुए ठेकेदार पर उचित कार्रवाई किया जाए तथा सड़क को पुन: शुद्ध मटेरियल के द्वारा कालीकरण किया जाए|
खराब बन रहे सड़क का विरोध करने वालों में –
रघुनंदन प्रजापति, गोविंद राम , धर्मेंद्र राम, पिंटू प्रजापति, नवनीत कुमार ,विफन राम ,पप्पू विश्वकर्मा, सहीत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे|