संवाददाता,
लातेहार :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनहरदी परियोजना के महाप्रबंधक श्रीमणिकांत एवं के चंद्रशेखर के नेतृत्व में अमवाटीकर स्थित आवासीय परिसर तथा बनहरदी परियोजना के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमणिकांत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर आज पूरी दुनिया पर है,हम इससे अछूते नही हैं उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सभी को संवेदनशील होना आवश्यक है उन्होंने कहा कि यह किसी एक कि समस्या नही है,बल्कि सबकी है तो हमसबों को मिलकर ही समाधान खोजना होगा। के चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति स्वतः पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रही है केवल उसे आत्मसात करने की जरूरत है लोगो से अधिक से अधिक पौधारोपण करने व उसे बचाने की अपील किया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण तथा हरित आवरण पर जोर देते हुए उपस्थित सभी कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने हेतु आग्रह कर शपथ ग्रहण भी किया गया।मौके पर एमचंद्र सेगर, रणजीत बहादुर सिंह, अमरेश राउल, विनेश कुमार, भानु प्रकाश, सुबोध जोन पूर्ती, शुभंकर मंडल, अबीरलाल नाथ एवम अमित दुवेदी शामिल रहे।