संवाददाता,
लातेहार:- पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्य कुल्लम हरिद्वार की छात्रा यति यशवी एवं यथार्थ शाह ने शहर के होटल द कार्निवल में योगाभ्यास शिविर लगाया। सुश्री यशवी ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए योग करना आवश्यक है। सुश्री यशवी ने आचार्य रामदेव महाराज का संदेशों को उपस्थित लोगों तक पहुंचाते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी में वे दोनों भाई-बहन अपने ननिहाल आए हैं। स्वामी जी के निर्देशानुसार वे लोगों में योग के प्रति उत्साह का संचार कर रहे हैं। पतंजलि जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने इन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी का यह बच्चे सदुपयोग तो कर ही रहे हैं। यहां के लोगों के बीच में योग के प्रति उत्साह बढ़ा रहे हैं। मालूम हो यति यशवी आचार्य कुल्लम हरिद्वार में आठवीं की छात्रा है, जबकि उनका भाई यथार्थ शाह छठे क्लास के छात्र है। दोनों बच्चों ने एक से बढ़कर एक मंत्रोचारण करके लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया एवं योग के अनगिनत फायदे से अवगत कराया ।तीन दिवसीय इस योग शिविर की शुभारंभ वयोवृद्ध समाज सेवी और होटल कार्निवल के प्रोपराइटर शंभू शरण प्रसाद ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि की जिला इकाई की कोषाध्यक्ष कमला गुप्ता, बद्री प्रसाद, समाजसेवी राजू रंजन प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ,नवीन कुमार गुप्ता, मीना देवी, रेखा देवी, अवनीश शाह, पम्मी गुप्ता,नवीन शाह ,विकास रंजन, वैदेही रंजन, सतीश साहू, विजेता गुप्ता, डॉ मोना रंजन, अमूल्या रंजन, भोला शाह, वेदांश रंजन, छोटू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में बच्चों एवं उनके अभिवावकों ने भाग लिया। मालूम हो तीन दिवसीय निःशुल्क शिविर होटल द कार्निवल जुबली रोड में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित है।