बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह
चतरा :- चतरा लोकसभा क्षेत्र में 5वें चरण का मतदान शाम 7 बजे तक 62.96 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदाता निर्धारित समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर वोट डाले। मतदाताओं में जबरदस्त जोश व उत्साह मतदान के प्रति देखा गया. चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला एवं अनुमंडल स्तर पर वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर नजर रख रहे थे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दे रहे थे. मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, व्हीलचेयर, वाहन, शौचालय आदि की भरपूर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए आने से लेकर ले जाने तक की पूरी व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र तक पहुंचने की व्यवस्था की गई, जहां उन्होंने उत्साहपूर्वक मतदान किया और जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया. 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने कहा कि इस बार उन्होंने मतदान किया. लेकिन क्या मैं आगामी चुनाव में मतदान कर पाऊंगा या नहीं? ये कहना मुश्किल है.
चतरा लोकसभा क्षेत्र के सुदूर इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. दूरदराज के इलाकों के मतदान केंद्रों पर नवविवाहित महिलाओं, पुरुषों और नये मतदाताओं ने कड़ी धूप में भी उत्साहपूर्वक मतदान किया.ज्ञात हो कि शाम 7 बजे तक चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 63.91 फीसदी और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 60.73 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया.