जमशेदपुर: जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव अपने पूरे उफान पर है। लगभग दो दर्जन उम्मीदवार जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा आजसू गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार विद्युत वरण महतो और इंडिया ( झामुमो) के समीर मोहंती के बीच है। वहीं कई छोटे दलों के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में भाग अजमा रहे हैं। हालांकि सौरव विष्णु को भी शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं इस लोकसभा चुनाव में एक ऐसा उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहा है जो जिलें के ड्राइवरों , प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी , ग्रामीण सड़कों की दयनीय स्थिति, बारीगोड़ा , गोविंदपुर में फ्लाई ओवर , बिजली की समस्या , न्यूनतम मजदूरी , जमशेदपूर के पूर्वी छोर स्थित सीमेंट और पावर कंपनी क्षेत्र में प्रदूषण आदि को मुद्दा मानकर स्वयं के लिए वोट मांग रहे हैं। नाम है ज्ञान सागर प्रसाद , क्रम संख्या – 20 , चुनाव चिन्ह – क्रेन छाप है। ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र में सबको प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव में भाग लेने के लिए संविधान ने अधिकार दिये हैं। चुने हुए उम्मीद को लोकहित में जिम्मेदार और जवाबदेह होना चाहिए परंतु आज ऐसे उम्मीदवारों , जनप्रतिनिधियों का अभाव हो गया है। फलस्वरूप मैं विकल्प के रूप में पूर्वी सिंहभूम के लोगों के लिए 24*7 उपलब्ध रहूंगा , उनके विचारों का सम्मान करते हुए जिले के तमाम लोगों का आवाज बनकर सदन में गर्जूंगा।
सड़क पर बनाया कार्यालय!
ज्ञान सागर प्रसाद इस लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में डटे हैं। बेवाक बोलने में माहिर और आमजनों की जुवां बोलने वाले ज्ञानसागर की टीम के सदस्य उनके एक आवाज पर कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। यही कारण है कि कान्वाई चालकों का उन्हे भरपूर साथ देते हैं। चुनावी आर्थिक संकट के कारण ज्ञान सागर चेंचिस बुकिंग यार्ड के पास सड़क पर धरना स्थल के पास ही अपना चुनाव कार्यालय बना रखे हैं।