ranchi:- रामनवमी के दिन जुलूस निकलेगा पुलिस ने उस रास्ते का निरीक्षण किया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके में ड्रोन से निगरानी की।इस दौरान पता चला कि हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके में स्थित आठ घर के छत पर पत्थर रखे हुए हैं। पुलिस ने आठों घर मालिकों को नोटिस भेजा है। डीएसपी ने मकान मालिकों से कहा है कि जल्द से जल्द छत से पत्थर हटा दें। जुलूस के दौरान किसी तरह का कोई विवाद हुआ तो , उसकी जवाबदेही आपकी होगी। पुलिस हाई अलर्ट पर है।एसएसपी चंदन सिन्हा ने सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी को आदेश दिया है कि वह पूरे क्षेत्र में खुद घूमे और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां जवानों की तैनाती करें। किसी इलाके में कोई भी गड़बड़ी हुई तो वहां के थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। इस दौरान किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा। वहीं, 17 अप्रैल की सुबह आठ बजे से लेकर 18 अप्रैल को सुबह चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा।