राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी ने की अनुशंसा।
रामगढ़:-रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में 19 मार्च 2024 की रात्रि को जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान गोला रामगढ़ मुख्य मार्ग पर एक हाईवा JH 02 AQ 6163 (लगभग 700 सीएफटी), रामगढ़ हजारीबाग राष्ट्रीय मार्ग पर दो हाईवा BR 02 GC 8265 एवं BR 02GC 8465 ( दोनो में लगभग 800 सीएफटी) तथा बरकाकाना रामगढ़ मुख्य मार्ग पर अवैध बालू लदे एक हाईवा वाहन संख्या JH 02 BM 9201 (600 सीएफटी) को अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत चारों हाईवा वाहनों को जप्त कर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं जप्त किए गए 4 हाईवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है।