घाघरा से प्रेम कुमार साहू की रिर्पोट:-
घाघर (गुमला):- घाघरा प्रखंड के बाराडीह में हर घर नल जल योजना के तहत पेय जलापूर्ती योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। बता दें कि बाराडीह के बेलागड़ा पंचायत मुख्यालय में लगे सिस्टम के द्वारा जलापूर्ति होती है। लेकिन विगत 20 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। हालांकि इसके पूर्व पानी की आपूर्ति हुआ करती थी। लेकिन अचानक पानी की आपूर्ति बंद हो जाने से बाराडीह के तीन सौ लोग खासे परेशान है।फिलहाल प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन पूरी भी नही हो सकी है और इस प्रकार की शिकायतें मिलना प्रारम्भ हो गयी है। इस पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रजनीश कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि बाराडीह के समीप हालमाटी में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और उसी जगह से पाइप गुजरी है,जिस कारण जलापूर्ति बाधित है। उन्होंने यह भी बताया कि दस दिनों के भीतर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इधर ग्रामीणों ने बताया कि दो पिलर खड़ा कर पाइप स्थापित करने के उपरांत जलापूर्ति की जा सकती है। मामला जो भी हो बीते 20 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है और विभागीय अधिकारियों के अनुसार 10 दिन और समय लगने का अनुमान है। अब देखना यह है कि आगामी दस दिनों में पुल निर्माण किस स्टेज तक हो पाती है जिससे जलापूर्ति शुरू किया जा सके। जलापूर्ति पुल निर्माण पर ही टिका हुआ है।