लातेहार/हेरहंज:- विधायक बैजनाथ राम ने 16 मार्च शनिवार को बस स्टैंड के समीप हेरहंज से बारियातु जाने वाली मुख्य पथ को पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया.पंडित अखिलेश पांडेय द्वारा मंत्रोच्चार कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया शिलापट्ट में सांसद सुनील सिंह का नाम नहीं होने के से लोगों बीच चर्चा का विषय बन गया.लोगों के कहने में आ रही थी कि जिस तरह सांसद सुनील सिंह इस क्षेत्र में आने से नादरत रहे उसी तरह इस करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे पथ का शिलान्यास पट्ट में नाम नहीं रहना बहुत ही बड़ा बात है यह पथ करीब 72 करोड़ की लागत से संवेदक दिनेश चंद्र अग्रवाल द्वारा पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.साथ हीं साथ लाखों रूपये की लागत से बन रहे होंजर नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास भी किया गया.मौके पर- विजय बाखला( एई )जिला परिषद सदस्य चंचला देवी,पूर्व मुखिया मंगल उरांव रामवृक्ष भोक्ता,संजय भोक्ता उर्फ संजू भोक्ता,बालदेव भोक्ता ,महेंद्र प्रसाद,मिथलेश गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.