गुमला:- थाना क्षेत्र के कतरी गांव में एक महिला की जहर खिलाकर हत्या कर दी मामला आया हुआ हैं। जहां दहेज नहीं देने पर गर्भवती तरन्नुम खातून (19 वर्ष) को ससुरालवालों ने जहर देकर मार डाला.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को विवाहिता के पिता अंबवा गांव निवासी मो शमशेर अंसारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है.आवेदन में कहा कि मेरी बेटी तरन्नुम परवीन का विवाह जून 2023 में कतरी निवासी तबरेज खान के साथ हुआ था. शादी के दो माह बाद ही दामाद और उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर तरन्नुम के साथ मारपीट करने लगे. इसे लेकर कतरी अंजुमन में पंचायती हुई थी, पर कुछ दिन बाद ही दामाद तबरेज खान एक लाख रुपये और अपाची बाइक की मांग करने लगा. मेरे द्वारा समझाने पर वह कतरी से मद्रास भाग गया. तब से मेरी बेटी के साथ उसकी सास, ननद, देवर और ससुर मारपीट करने लगे.
Good news