धुरकी:- थाना में रविवार को बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के अध्यक्षता में आगामी ईद – मिलाद -उन नबी पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गयी. वहीं ईद मिलाद उन नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार विमर्श किया गया. जिसमे सबों के द्वारा उक्त पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मानने का निर्णय लिया गया.इस दौरान थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि जो लोग इस पर्व को लेकर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उन्हें बक्सा नही जायेगा.थाना प्रभारी ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
यदि कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस उस पर निश्चित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पर्व चाहे किसी भी समुदाय का हो पर्व के दौरान एक दूसरे को खुशियां बाटनी चाहिए चाहिए, इससे आपसी भाईचारा बनी रहती है. इस दौरान बैठक में मुखिया महबूब अंसारी, शंभू प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, सतनारायण बैठा, शहादत अंसारी कुदुस अंसारी, रामचंद्र ठाकुर इकराम खांन महताब अंसारी आदि योग उपस्थित थे.