कोटालपोखर।कोटालपोखर एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों तथा पुस्तकालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
शुक्रवार को विभिन्न पूजा पंडालों और सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों एवं पुस्तकालयों में विधिवत मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा को लेकर कोटालपोखर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है।
पूजा के मद्देनजर स्थानीय बाजार में सकरकंद, सेव, अमरूद, मिष्ठीकंद, केला, नारंगी सहित विभिन्न फलों की दुकानें सज गई हैं, जहां लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं पूजा सामग्री की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।