लातेहार।पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज और क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि लाने का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजन आपसी सद्भावना और सौहार्द की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सनातन धर्म के आदर्शों और मूल्यों का पालन करते हुए अपनी आस्था को सुदृढ़ बनाए रखें, यही उनकी मंगल कामना है।
पूर्व मंत्री शहर के लघु सिंचाई विभाग परिसर स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में राधा-कृष्ण प्रतिमा के दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भाग लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर भंडारा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
मौके पर मुख्य यजमान के रूप में बैजनाथ प्रसाद शौंडिक उर्फ गुड्डू शौंडिक सपत्नीक उपस्थित थे। यज्ञाचार्य संतोष मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया गया। यज्ञाचार्य श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इस मंदिर में पिछले 12 वर्षों से लगातार भंडारा का आयोजन होता आ रहा है, जो सनातन परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और इसके मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।
इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नगरवासियों के सहयोग से संभव हो पाया है और भविष्य में भी धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को इसी तरह आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आयोजन में तन, मन और धन से सहयोग करने के लिए पूरे नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में लातेहार सहित आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के दौरान बसंत भगत, जय कुमार सिंह, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार शौंडिक, अरविंद शौंडिक, शिवपूजन प्रसाद, अमित कुमार, मनीष कुमार, राजन तिवारी, रंजन प्रसाद शौंडिक, धनंजय कुमार, सदस्य महेश सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, जीतेंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।