मनिका (लातेहार)।
मनिका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। जेरूआ, रांकिकला, जान्हों, बंदुआ एवं सिंजो पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक नारियल फोड़कर एवं पट्ट अनावरण कर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर एवं सुलभ चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
इसी क्रम में विधायक ने भट्टको–बरवाडीह में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी अमन कुमार, विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, बंदुआ पंचायत की मुखिया अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह, जिला सचिव मिथिलेश पासवान, विश्वनाथ पासवान, ओमप्रकाश यादव, सुरेंद्र भारती, महावीर साहू, लव कुमार दुबे, कांग्रेस मीडिया प्रभारी सरयू यादव, विनी यादव, अजय गुप्ता, मुकेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।