खनन प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास पर हुई विस्तृत चर्चा
लातेहार।
आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को समाहरणालय सभागार में सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यास परिषद के सभी सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।
बैठक के दौरान जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने परिषद के सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, डीएमएफटी के अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा इस मद से ली जा सकने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी की राशि का उपयोग खनन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है, जिसमें उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने माननीय सांसद, माननीय विधायकगण एवं अन्य सदस्यों को खनन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान की गई सूची की भी जानकारी दी।
9623 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मिली स्वीकृति
बैठक में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित विभिन्न योजनाओं को न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। इस दौरान माननीय सांसद, विधायक लातेहार, विधायक मनिका एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति द्वारा कुल 9623 प्राप्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर
माननीय सांसद श्री कालीचरण सिंह ने कहा कि डीएमएफटी निधि का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास एवं स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार हेतु प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी योजनाओं का पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में माननीय विधायक, लातेहार प्रकाश राम, माननीय विधायक, मनिका रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी समीर कुल्लू, संबंधित पदाधिकारी तथा खनन प्रभावित प्रखंडों के प्रमुख/उप-प्रमुख एवं मुखिया उपस्थित रहे।