संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
गढ़वा :- गढ़वा जिले में एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जिलेभर में
बैठक के दौरान एमडीए अभियान को प्रभावी, सुरक्षित एवं शत-प्रतिशत सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। विभागीय समन्वय, जन-जागरूकता, दवा वितरण व्यवस्था, दवा प्रशासकों का प्रशिक्षण, माइक्रोप्लान तैयार करने तथा निगरानी प्रणाली को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।अधिकारियों को जानकारी दी गई कि एमडीए अभियान आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक जिले के चिन्हित क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। यह अभियान मेराल, नगर उंटारी, भवनाथपुर, रंका, गढ़वा प्रखंड एवं गढ़वा शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को दवा का लाभ मिल सके।बताया गया कि अभियान के पहले दिन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ लगाकर दवा दी जाएगी। इसके बाद अगले 15 दिनों तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर लाभुकों के सामने दवा खिलाएंगे, जिससे दवा सेवन सुनिश्चित हो सके।बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। साथ ही लोगों को खाली पेट दवा का सेवन नहीं करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने, व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने तथा सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन, विभागों और आम जनता की सामूहिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।