गोमिया : शनिवार को गोमिया थाना परिसर में सामुदायिक जनसंपर्क कार्यक्रम “हम वर्दी में आपके मित्र हैं” के अंतर्गत आदर्श विद्यालय, गोमिया के विद्यार्थियों को थाना आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना तथा उन्हें थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराना रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को थाना से जुड़े दैनिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें शिकायत प्राप्त करने की प्रक्रिया, प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी, गश्ती व्यवस्था तथा आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन के पालन, यातायात नियमों का पालन तथा साइबर अपराधों से सतर्क रहने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से समाज में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में गोमिया थाना परिवार की ओर से विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप एक कैरम बोर्ड भेंट किया गया, जिससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया।