कोटालपोखर। पश्चिम बंगाल के अंतिम छोर पर स्थित गोगनपहाड़ी गांव में बुधवार सुबह पागल कुत्ते के हमले से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव-गांव घूमकर हल्दी बेचने के दौरान एक व्यक्ति को पागल कुत्ते ने बहियार तक खदेड़ दिया। इसी दौरान शंकरपुर निवासी सैयद शेख (55 वर्ष) और उनके 10 वर्षीय पुत्र एसैन शेख पर कुत्ते ने हमला कर दिया।
हमले में दोनों के हाथ-पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और वे लहूलुहान हो गए। पिता-पुत्र की चीख-पुकार सुनकर गांव के कुछ युवक लाठी-डंडा लेकर दौड़े, तब कुत्ता वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टोटो से घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पागल कुत्ता अब तक तीन लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है, जिससे गांव में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने और उचित कार्रवाई की मांग की है।