लातेहार।
जिला परिषद लातेहार की उपाध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में जिला परिषद के सभी निर्वाचित सदस्य प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बोधगया के लिए रवाना हुए।
इस प्रतिनिधिमंडल में सरोज देवी, चंचला देवी, संतोषी शेखर, जीरा देवी, स्टेला नगेसिया, बुद्धेश्वर उरांव, विनोद उरांव, बलवंत सिंह, प्रियंका देवी सहित उप प्रमुख कामेश्वर राम एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभावशाली नेतृत्व, सुशासन, योजनाओं के बेहतर प्रबंधन तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
प्रस्थान से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है और ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायता मिलती है।
उन्होंने इस अवसर पर पंचायती राज विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से लातेहार जिले में स्थानीय शासन व्यवस्था और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनेगी।
वहीं, कोमर ग्राम निवासी डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने पूरी टीम को प्रशिक्षण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल प्रशिक्षण की कामना की।