जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का सपरिवार वनभोज सह मिलन समारोह हुडको डैम परिसर में आयोजित की गई। इसमें डीएलसी अरविंद कुमार, अविनाश ठाकुर , यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह , टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत तमाम यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस दौरान सबों ने लजीज व्यंजन का स्वाद चखा।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से वनभोज के सफल आयोजन के लिए सबों के प्रति आभार व्यक्त किये। महामंत्री आरके सिंह ने परिवार के साथ वनभोज में शामिल तमाम यूनियन के पदाधिकारियों , कमेटी मेंबर्स तथा फैंस क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूरा यूनियन एक परिवार की तरह है। इसी तरह विभिन्न अवसरों पर हम सब एकत्रित होकर एक जुटता का परिचय दे। ताकि समरसता बना रहे।
इन्हें मिला पुरस्कार।
वनभोज के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सबों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।इन आउट ( बच्चों के लिए )
- प्रथम – आराध्या
- द्वितीय – नव्या
- तृतीय – जीविका सिंह
- इन आउट ( महिलाओं के लिए )
- प्रथम – कृतिका सिंह
- द्वितीय – सबीता
- तृतीय – प्रतीमा उपाध्यक्ष
- चम्मच गोली रेस
- प्रथम – मैथिली झा
- द्वितीय – जीविका सिंह
- तृतीय – सैना भट्टाचार्य
- म्यूजिकल चेयर रेस
- प्रथम – सुमन सिंह
- द्वितीय – सीमा देवी
- तृतीय – रंजीत कौर ।