बरहरवा।थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनिया होटल गांव निवासी संजीत तुरी (37 वर्ष) की मंगलवार को ओडिशा में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर गुरुवार को जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार संजीत तुरी ओडिशा में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत था। मंगलवार को ओडिशा में एक हाईवा और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना ट्रक मालिक द्वारा परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग ओडिशा पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को बरहरवा लाया।
संजीत तुरी अपने पीछे पत्नी पाउतीन तुरी, माता-पिता और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में हर ओर मातम पसरा हुआ है और लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संजीत तुरी का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं सहायता देने की मांग की है।