बरहड़वा। प्रखंड के बिंदुपाड़ा पंचायत अंतर्गत बिंदुपाड़ा, चाउलछल्ला और लघोपाड़ा गांवों में सोमवार को पाकुड़ विधायक मोहतरमा निसात आलम ने क्षेत्रीय दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उन्होंने गांव-गांव पहुंचकर लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी जमीनी परेशानियों को गंभीरता से सुना।
ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष *बिजली की अनियमित आपूर्ति, **पेयजल संकट, **जर्जर सड़कें, **म्यूटेशन की समस्याएँ, **चापाकलों की खराबी, तथा *नाली-निकासी व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई समस्याएँ रखीं।
महिला ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशि नहीं मिलने तथा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में आ रही कठिनाइयों की शिकायत की।
लघोपाड़ा के ग्रामीणों ने समस्याओं से संबंधित एक लिखित आवेदन भी विधायक को सौंपा।
विधायक निसात आलम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा—
“आप लोगों ने मुझे झारखंड में सर्वाधिक मतों से विजयी बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगी। आपका विश्वास बनाए रखना ही मेरा पहला उद्देश्य है।”
दौरे के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, नेहाल अख, सफीकुल शेख, सूफी शेख समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।