जमशेदपुर : सावधान ! बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस सोसायटी के सामने सड़क पर बिखरी है सैकड़ों सुईयां, सीरींज और टेस्ट ट्यूब! ज़ी हां , यह नजारा दिखा दोपहर में रेड क्रॉस सोसायटी के सामने वाली सड़क पर। जबकि रविवार को शहर में टाटा स्टील की ओर से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होना है। जिसमें हजारों धावक हिस्सा लेंगे। ऐसे में यह लापरवाही धावकों को बुरी तरह से घायल भी कर सकता है।
बताते चलें कि सड़क पर बिखरें सैकड़ों टेस्ट ट्यूब में रक्त के नमूने भी थे। संभावना जताई जा रही है कि किसी ब्लड टेस्ट करने वाले लैब संचालक ने ऐसी लापरवाही की है। जबकि स्वास्थ्य नियमों के अनुसार रक्त के नमूने जांचने के बाद तमाम सीरींज , नीडल तथा टेस्ट ट्यूब आदि को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाना है। उपयोग के बाद तमाम नीडल को काटकर सुरक्षित निष्पादित करना नियमानुसार जरूरी है।
सीसीटीवी फुटेज जांच से आरोपी की पहचान संभव।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सचेत होकर जांच करें तो इस तरह की लापरवाही एवं स्वास्थ्य नियमों की अनदेखी करने पकड़ में आ सकता है।