Read Time:1 Minute, 9 Second
रामगढ़। अनुमंडल कार्यालय के पास दिनदहाड़े एक नशे में धुत युवक ने जूस बेचने वाले पर गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली जूस वाले को छूकर निकल गई और वह सुरक्षित रहा। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद पैंथर जवानों ने गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटुवा निवासी धीरज कुमार उर्फ मोदी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया।
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी धीरज नशे में था। उसने जूस मांगने में देरी होने पर गुस्से में आकर गोली चला दी। पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।