गोमिया:- दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को गोमिया थाना परिसर में अंचल अधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी रवि कुमार के संचालन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए।
अंचल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान एवं अन्य अवसरों पर डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्नि समन यंत्र तथा दुरुस्त विद्युत व्यवस्था अनिवार्य होगी। कहीं भी खुला तार या ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखा जाएगा। साथ ही पानी की व्यवस्था, अलग से संपर्क मंच तथा वरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर फ्लेक्स में चिपकाने का निर्देश दिया गया।
महिलाओं एवं बच्चों के लिए अलग प्रवेश द्वार रखना, पंडाल समिति के सभी सदस्यों का परिचय पत्र बनाना और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से परहेज करने की बात कही गई। पूजा विसर्जन जुलूस भी निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा।
मौके पर अवर निरीक्षक मनोज कुमार, मुखिया शोभा देवी, बलराम रजक, बिनोद विश्वकर्मा एवं रामबृक्ष मूर्मू, पंसस विष्णुलाल सिंह, महेश रविदास एवं सुशीला देवी ,राजेश विश्वकर्मा, अंजनी त्रिपाठी, शंकर पासवान, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, रामू नायक, राकेश कुमार,राजकुमार यादव, रोहित यादव, राकेश कुमार, पंकज जैन,सुधीर सिंह, सुरेंद्र यादव, गोपाल नोनिया, विकास जैन, दरवारी मांझी, सुधीर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।