चतरा : जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर शनिवार को हजारीबाग पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मारा गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव अपने साथियों के साथ इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और इस दौरान उत्तम यादव गोली लगने से ढेर हो गया।
बताया जाता है कि उत्तम यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। इलाके में दहशत फैलाना और लोगों को धमकाकर पैसा वसूलना उसकी पहचान बन चुकी थी। पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तम यादव का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय था और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।