गोमिया। स्वांग कोलियरी के परियोजना कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बेरमो एसडीओ के प्रतिनिधि कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में स्वांग-गोविंदपुर लोकल सेल संघर्ष समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी, स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी पीओ अनिल कुमार तिवारी सहित कोलियरी के कई पदाधिकारी शामिल हुए।
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद कोयले के ऑफर भेजने की मांग को लेकर लोकल सेल संघर्ष समिति द्वारा 19 सितंबर से कोलियरी में किए जाने वाले अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में स्वांग कोलियरी पीओ कार्यालय के सभागार में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बताया गया कि स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी प्रबंधन द्वारा सेल कमिटी के मांग पर 10 हजार टन आरओएम कोयले का ऑफर सितंबर माह में ही भेजा जाएगा और जल्द ही सीसीएल के कथारा एरिया कार्यालय में महाप्रबंधक की उपस्थिति में पुनः त्रिपक्षीय वार्ता कर यह तय किया जाएगा कि यह ऑफर आरओएम का भेजा जाएगा या फिर स्टीम कोयले का भेजा जाएगा।
लेकिन सेल कमिटी द्वारा यह साफ शब्दों में कह दिया गया है कि ऑफर आरओएम का हीं मान्य होगा। सेल कमिटी के कृष्णा निषाद, प्रो दशरथ महतो आदि ने बताया कि स्वांग- गोविंदपुर कोलियरी में स्थानीय कई विस्थापितों का जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है और अधिकतर रैयतों को मुआवजा भी मिला है।
सेल से स्थानीय लोगों को किसी न किसी रूप में रोजगार उपलब्ध होता है। वहीं कोलियरी खुल जाने से स्थानीय लोगों को प्रदूषण सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन कोलियरी प्रबंधन एक साजिश के तहत सेल को बंद करना चाह रही है, जो सेल कमिटी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
मौके पर कोलियरी मैनेजर सहित सेल कमिटी के ईश्वर चंद्र प्रजापति,श्रवण सिंह,मो मुबारक,धर्मेंद्र सिन्हा,नरेश महतो,संधीर सिंह,सुनील महतो,बबली स्वर्णकार,बलराम प्रसाद,उमेश सिंह, बद्री प्रसाद, राजन सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, सुमंजय सिंह, देवरंजन प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह,नरेंद्र निषाद सहित कई सदस्य उपस्थित थे।