बरहड़वा। नगर पंचायत बरहड़वा क्षेत्र की जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर समाजसेवी सुमन कुमार ने बुधवार को पाकुड़ विधायक निसात आलम के नाम एक 21 सूत्री मांगपत्र उनके पुत्र तनवीर आलम को सौंपा।
मांगपत्र में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण, मुख्य बाजार व आवासीय क्षेत्र में नाली-जल निकासी की व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, वार्डों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और बंद लाइटों को सुधारने की मांग शामिल है।
इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय, मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण व स्वरोजगार योजनाओं की शुरुआत, पार्क व खेल मैदान का विकास, ट्रैफिक प्रबंधन की ठोस योजना, टोटो चालकों के लिए अस्थायी स्टैंड, मच्छर नियंत्रण हेतु धुआं-फॉगिंग, नियमित बिजली आपूर्ति व खराब ट्रांसफार्मर बदलने, छोटे दुकानदारों व ठेला-खोमचा वालों के लिए उचित स्थान व लाइसेंस की सुविधा, योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने जैसी मांगें भी रखी गई हैं।
सुमन कुमार ने विधायक से अनुरोध किया है कि इन जन समस्याओं को विधानसभा और संबंधित विभागों तक उठाकर उनके शीघ्र समाधान हेतु पहल की जाए।